नियम एवं शर्ते
1.इस मैच मे 16 टीम भाग लेंगे
2.इस मैच में खिलाड़ियों को अपना किट और ड्रेस लाना अनिवार्य है।
3.सेमीफाइनल और फाइनल मैच में , उपविजेता टीम से खिलाड़ी आप ले सकते हैं|
4.हर मैच 25 - 5 - 25 मिनट की होगी।
5.टीम से टॉप 20 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा।
6.इस मैच में मैच ड्रॉ होने पर पलेंटी शूटआउट किया जाएगा।
7.इस मैच में कोई भी खिलाड़ी एक ही टीम से खेल सकता है।
8.इस मैच में रेफरी का निर्णय अन्तिम और सर्वमान्य होगा|
9.टीम का एक जर्सी होना अनिवार्य है|
10.रजिस्टेशन के समय खिलाड़ी के आधार कार्ड का छाया प्रति जमा करना अनिवार्य होगा|